ब्रेकिंग उत्तराखंड : कार्बेट पार्क में बाघ ने मार डाला बीट वाचर - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, January 9, 2025

ब्रेकिंग उत्तराखंड : कार्बेट पार्क में बाघ ने मार डाला बीट वाचर



रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के बिजरानी रेंज के सांवल्दे में  गुरुवार की दोपहर बाघ ने बीट वाचर को मार डाला। बीट वाचर के लापता होने की जानकारी वन विभाग के अन्य कर्मचारियों को मिली तो उन्होंने अपने साथी की तलाश शुरू की। तब जंगल के भीतर उसका शव बरामद हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक वन्यकर्मी का नाम प्रेम सिंह बताया गया है। वह अपने परिवार के साथ सांवल्दे में जंगल के किनारे बने मकान में रहता था। गुरुवार को उसका अवकाश था। 

कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बीट वाचर अवकाश पर था और वह सांवल्दे में जंगल किनारे अपने परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि बीट वाचर को उसके मकान से 100 मीटर की दूरी पर बाघ ने हमला कर मारा है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta