हल्द्वानी: पीरूमदारा के रेस्टोरेंट में जुआ खेलते 11 धरे, दो लाख से ज्यादा रुपये बरामद - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, February 5, 2025

हल्द्वानी: पीरूमदारा के रेस्टोरेंट में जुआ खेलते 11 धरे, दो लाख से ज्यादा रुपये बरामद


हल्द्वानी। रामनगर पुलिस थाने के अंतरगत पिरूमदारा चौकी  क्षेत्र हिम्मतपुर पीरुमदारा स्थित ढाबा वैली रेस्टोरेंट में जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से दांव पर लगे दो लाख सात हजार 270 रुपये बरामद हुए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ढाबा वैली रेस्टोरेंट में जुआ खेल रहे चोरपानी रामनगर के भूपाल दत्त, उदयपुरी चोपडा पीरुमदारा के नरेन्द्र सिंह रावत, भवानीगंज के किशन, शांतिकुंज बद्री विहार तृतीय के अंकित,गड्डा कालोनी, काशीपुर के राज कुमार सैनी, बद्री विहार पीरूमदारा के अभिषेक रावत, धनोरी पट्टी काशीपुर के फइयाद हुसैन भवानीगंज के अर्जुन, हिम्मतपुर पीरूमदारा के प्रदीप कुमार, यहीं के हुकम सिंह व गुल्लरघट्टी रामनगर के मो. इमरान को गिरफ्तार किया है। 

जुआरियों के पास से दो लाख सात हजार 270 रुपये बरामद हुए। पुलिस टीम में पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक, एसआई गणेश जोशी, हेड कांस्टेबल कुंवर पाल, कांस्टेबल विनीत चौहान, संजय दोसाद व भूपेन्द्र पाल आदि शामिल थे। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा है कि ऐसी अवैध गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta