नालागढ़: फेक आईडी बनाकर किया जा रहा बदनाम- बावा - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, February 21, 2025

नालागढ़: फेक आईडी बनाकर किया जा रहा बदनाम- बावा


नालागढ़। नालागढ़ में शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर विधायक बावा हरदीप सिंह के नाम से पोस्ट डालनी शुरू कर दी। ऐसी पोस्ट में कहा जा रहा है कि रेप केस के आरोपी विधायक बावा के खास हैं और उनकी शै होने के कारण ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई हीं कर रही है। ऐसी पोस्टों पर परेशान नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह ने एक पत्रकार वार्ता  कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को अब तक अपनी हार हजम नहीं हो पा रही है। नालागढ़ में कुछ भी गलत होता है, ऐसे लोग सभी गलत कामों का ठीकरा उनके के सिर फोड़ने की कोशिश करने लगते हैं। 

बावा हरदीप सिंह ने कहा कि सुबह 8:30 से लोग उनसे मिलने आते हैं और सैकड़ों लोग प्रतिदिन उनसे मिलते हैं और उनमें से ज्यादातर लोग फोटो भी खिंचवाते हैं। उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र का हर व्यक्ति उनका खास है लेकिन चिट्टा, खनन माफिया और क्राइम करने वाले के साथ उनका कोई लेना-देना नहीं है। जो भी व्यक्ति इस तरह के गतिविधियों में संलिप्त हो उनके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वे कभी भी ऐसे आरोपियों को लेकर पुलिस थानों में फोन नहीं करते।  क्षेत्र के विकास के लिए वह जनता के साथ है लेकिन गलत काम करने वालों के बिल्कुल भी साथ नहीं है और जो भी कोई व्यक्ति क्राइम करेगा उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उनकी छवि को खराब करने के लिए पोस्ट डाली जा रही है। उन्होंने साफ किया है कि इन लोगों के साथ उनका कोई लेना-देना नहीं है।

साथ ही उन्होंने फेक आईडी बनाने वालों पर बोलते हुए कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत है वह वह अपनी आईडी से पोस्ट डालें और उसके बाद अगर फिर भी उन्हें कोई उनसे परेशानी है तो मीडिया के माध्यम से किसी भी प्लेटफार्म पर आकर उनसे बहस कर सकते हैं और वह उनका जवाब देने के लिए तैयार हैं लेकिन फेक आईडी बनाकर पोस्ट डालना बहुत गलत है। उन्होंने कहा है कि इस बाबत वह एचपी बद्दी से बात कर चुके हैं और उन्हें लिखित में शिकायत देकर ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की का आग्रह करेंगे ताकि उनकी छवि को कोई खराब ना कर सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ शरारती तत्व धर्म के नाम पर राजनीति करने की कोशिश भी कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta