ऋषिकेश। गुमानीवाली की एक गर्भवती महिला का शनिवार की देर रात आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। बाद में जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि गुमानीवाली निवासी 37 वर्षीय गर्भवती सरिता की शनिवार देर रात प्रसव पीड़ा बढ़ गई।
करीब नौ बजे परिजनों ने आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल लगाया। सूचना मिलते ही आपात सेवा महिला के घर पहुंची। यहां परिजनों के साथ उसे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई।
एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी अनिकेत की देखरेख में अन्य स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। 108 एंबुलेंस सेवा के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया कि महिला और उसका बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है।


No comments:
Post a Comment