![]() |
File Photo |
सोलन। सोलन जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस को सूचना मिली कि मुकाम सलोगड़ा बस्ती के पास एक नवजात बच्चा नग्न अवस्था में मिला है। सूचना के आधार पर शिकायतकर्ता बच्चे को उपचार के लिए सोलन लेकर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना से पुलिस टीम तफ्तीश के लिए मौके पर रवाना की गई।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सलोगड़ा निवासी महिला संतोष ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 4 बजे जब वह कपड़े धोने के लिए पानी की बॉडी के पास गई थीं, तो उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक जाकर देखने पर उन्होंने पाया कि एक नवजात बच्चा नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। संतोष ने तुरंत बच्चे को गोद में उठाया और अपने भाई के साथ उसे सोलन लेकर आईं।
पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाया और मेडिकल लीगल सर्टिफिकेट (एमएलसी) हासिल किया। संतोष का बयान धारा 171 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। नवजात को उपचार के लिए सोलन के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि बच्चा वहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे की परिस्थितियां क्या हैं। आगे की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment