रुद्रपुर:होटल की दूसरी मंजिल के कमरे का शीशा तोड़ युवक ने लगाई छलांग,मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, May 27, 2025

रुद्रपुर:होटल की दूसरी मंजिल के कमरे का शीशा तोड़ युवक ने लगाई छलांग,मौत



रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित होटल गंगेज में सोमवार देर रात एक दुखद घटना में 39 वर्षीय अरुण मलिक ने होटल की दूसरी मंजिल के कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, कौशल्या कॉलोनी फेस-1, फुलसुंगी निवासी अरुण मलिक पुत्र ब्रह्मपाल ठेकेदारी का काम करते थे। उनके पिता ने बताया कि करीब ढाई साल पहले पारिवारिक विवाद के कारण उनकी पत्नी अपनी बेटी के साथ मायके चली गई थी, जिसके बाद अरुण अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। 

सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे अरुण ने होटल गंगेज में दूसरी मंजिल पर एक कमरा बुक किया। रात करीब 12 बजे उसने कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर छलांग लगा दी। शीशा टूटने और गिरने की आवाज सुनकर होटल कर्मचारी बाहर आए और अरुण को जमीन पर पड़ा देख स्तब्ध रह गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि अरुण के अवसाद में होने के कारण आत्महत्या की आशंका है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। कमरा अंदर से बंद था और मृतक के पास से कोई मोबाइल नहीं मिला। होटल कर्मियों ने बताया कि अरुण पहले भी कई बार होटल में आ चुका था।

पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta