हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार नहर में गिरी, नवजात समेत चार की मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, June 25, 2025

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार नहर में गिरी, नवजात समेत चार की मौत



हल्द्वानी उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार सुबह भारी बारिश के बीच एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से एक नवजात शिशु समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब उधमसिंह नगर जिले के किच्छा थानाक्षेत्र के बरा गांव का एक परिवार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से चार दिन पहले जन्मे बच्चे को लेकर घर लौट रहा था।
पुलिस के अनुसार, कार दमकल विभाग के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और एक पुल के नीचे फंस गई, जिससे वाहन में पानी भर गया। इस हादसे में नवजात शिशु, उसके पिता राकेश (32), नानी कमला देवी (50) और ताई नीतू (36) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायलों में नवजात की मां रमा (27), नीतू के पति रमेश (39) और कार चालक श्यामलाल (40) शामिल हैं, जिनका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कार की तेज गति और चालक का नियंत्रण खोना सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हल्द्वानी में हुई कार दुर्घटना में चार लोगों के निधन और तीन लोगों के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta