मेरठ। मेरठ के जानी खुर्द में किसान सुभाष उपाध्याय की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने खुलासा किया कि सुभाष की पत्नी कविता और छोटी बेटी सोनम ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में मां-बेटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 23 जून 2025 की रात सुभाष की खेत से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुभाष के बेटे आयुष ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। जांच के लिए जानी पुलिस, सर्विलांस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से काम किया।
जांच में पता चला कि सुभाष की पत्नी कविता का सिसौला निवासी गुलजार और बेटी सोनम का जवाहरनगर निवासी विपिन के साथ प्रेम-प्रसंग था। सुभाष इसका विरोध करता था, जिसके चलते पत्नी और बेटी से उसका लगातार विवाद होता था। कविता और सोनम ने सुभाष को रास्ते का रोड़ा मानकर अपने प्रेमियों गुलजार, विपिन और विपिन के दोस्त अजगर उर्फ शिवम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
विपिन और अजगर ने सुभाष को गोली मारी। पुलिस ने अजगर के पास से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और बाइक बरामद की है। सर्विलांस टीम ने आरोपियों की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट के आधार पर साजिश का खुलासा किया। हत्या के बाद विपिन ने सोनम और कविता को फोन और चैट के जरिए सूचना दी थी।
गुलजार भी घटनास्थल के पास मौजूद था और उसे साजिश की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने इस आधार पर कविता, सोनम, गुलजार, विपिन और अजगर को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि सुभाष की बड़ी बेटी डोली ने भी अनुसूचित जाति के युवक से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद सोनम भी विपिन से शादी करना चाहती थी। सुभाष के विरोध के चलते मां-बेटी ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। मामले की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment