सोलन में'रुस्तम अभियान': नशा मुक्त समाज और साइबर ठगी के खिलाफ जागरूकता - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, July 8, 2025

सोलन में'रुस्तम अभियान': नशा मुक्त समाज और साइबर ठगी के खिलाफ जागरूकता



सोलन। जिला सोलन पुलिस नशा मुक्त समाज की स्थापना और बढ़ते साइबर ठगी के अपराधों को रोकने के लिए कृतसंकल्प है। 

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार, 'रुस्तम अभियान' के तहत पुलिस टीमें आम जनता और शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों और साइबर ठगी से बचाव के बारे में जागरूक कर रही हैं। 

सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार इसी कड़ी में 7 जुलाई को सोलन पुलिस की एक टीम ने वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी में लगभग 500 एनसीसी छात्रों को नशे के हानिकारक प्रभावों और साइबर ठगी के खतरों के प्रति जागरूक किया। यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta