रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वे पिछले 1 साल से एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश से कई बार अधिकारियों और मैनेजमेंट के साथ वार्तालाप करके इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंनेबताया कि एम्स ऋषिकेश के सीनियर डॉक्टर और अधिकारी शिविर में हिस्सा लेंगे।
शिविर में एम्स हॉस्पिटल फिजिशियन डायबेटियोलॉजिस्ट, वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन शामिल होंगे। शिविर में लोगों का निशुल्क चेकअप और दवाई दी जाएगी। इस कैंप का असली उद्देश्य भविष्य में एम्स अस्पताल में स्थानीय रानी पोखरी के लोगों को लाभ दिया जाना है।
उन्होंने बताया कि एम्स प्रबंधान ने जानकारी दी है कि रानी पोखरी में एक एम्स का एक आउटरीच कार्यलय खोलने की तैयारी की जा रही है। ताकि यहां पर मरीजों को एम्स अस्पताल में सीधे सुविधा मिल सके।
आज सुबह दस बजे से दोपहर बाद दो बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम में युवा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
शिविर व युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन एम्स ऋषिकेश का सोशल आउटरीच सेल व नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन मिलकर कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment