सोलन। अर्की पुलिस थाना क्षेत्र के डुमैहर गांव निवासी एक 46वर्षीय व्यक्ति की शौचालय में गिर जाने के कारण मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। अर्की पुलिस ने पीजीआई चंडीगढ़ जाकर शव को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम करवाया और शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को पीजीआई चण्डीगढ़ से अर्की पुलिस को सूचना दी कि डुमैहर निवासी 46 अशोक कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस पर अर्की पुलिस पीजीआई चण्डीगढ़ पहुंची। जहां मृतक के परिजन मौजूद थे।
जांच के दौरान पाया गया कि गत वर्ष 8 दिसंबर को अशोक कुमार अपने घर में बने शौचालय में शौच करने के लिये गया था, जहां पर वह फर्श पर गिर गया था, जिस कारण उसके सिर पर चोट लग गई थी।
जिस पर उसके परिवार के सदस्य उसे उपचार हेतू पहले सीएच अर्की ले गये थे, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, परन्तु उसकी ज्यादा हालत खराब होने के कारण वहां से भी उसे आगामी उपचार हेतू पीजीआई चण्डीगढ़ रेफर कर दिया गया था। बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मृतयु हो गई।
एसपी के अनुसार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा को प्रीजर्व करवाया, जिसे रासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा गया है।
पोस्टमार्टम के उपरान्त मृतक के शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिजनों ने अशोक कुमार की मौत को लेकर किसी प्रकार का सेदंह व्यक्त नहीं किया है। फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment