धधक रहा लॉस एंजेलिस, कई हस्तियों के घर स्वाहा - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, January 9, 2025

धधक रहा लॉस एंजेलिस, कई हस्तियों के घर स्वाहा



कैलिफॉर्निया। अमेरिका के कैलिफॉर्निया के बड़े शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग अब आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। अभी तक इस आग की चपेट में आने से हजारों की संख्या में घर जलकर राख हो चुके हैं। जंगल में फैली ये आग अब इतना बड़ा रूप ले चुकी है कि इसके फैलाव को देखते हुए हजारों की संख्या में लोगों को अपने घरों को खाली करके जाना पड़ा है। 

इस आग को लेकर दुनिया के अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में आग के फैलाव के साथ-साथ इसका डरावना रूप दिख रहा है। ये वीडियो एक चलती कार से शूट किया गया है। इस वीडियो में जलते घर और आग की चपेट में आकर पूरी तरह से तबाह हो चुके घर दिख रहे हैं। इस आग की चपेट में आने से अभी  तक दो लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही हैं। हालांकि, इन मौतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जिस इलाके में ये आग लगातार फैल रही है वहां से अभी तक 70 हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस भीषण आग की चपेट में 1500 से ज्यादा घर आ चुके हैं। इस आग की वजह से अभी तक अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है। 

आपको बता दें जंगल में आग लगने की ये घटना पहली दफा बीते मंगलवार को सामने आई थी। इसके बाद से आग का फैलाव लगातार जारी है। कहा जा रहा है कि ये आग बीते कुछ दिनों में पांच हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले चुका है। जिस इलाके में ये आग अब फैल रही है वो लॉस एंजेलिस के पूर्व में सांता मोनिका और मालिबू के समुद्र तटीय शहरों के बीच आता है। खास बात ये है कि ये वो इलाका है जहां कई फिल्मी सितारों और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी हस्तियों के भी घर हैं। 



आग के बड़ते दायरे को देखते हुए लॉस एंजेलिस यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे। इसे लेकर अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो ने कहा कि आग स्थितियों को वांछनीय से कम और कुछ मामलों में बेहद खतरनाक बना रही है। शुक्रवार को भी स्कूल खोले जाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इस आग की कई स्कूली इमारत भी आए हैं।

इस आग का असर अब आसपास के शहरों से उड़ान भरने वाले या इन एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले फ्लाइट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े स्तर पर लगी इस आग की वजह से आसमान में धुएं का एक बड़ा सा गुबार सा बन गया है। जिस वजह से आसपास की विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है। 

एलन मस्क द्वारा जारी किया गया वीडियो

https://x.com/elonmusk/status/1877048844996735214


अमेरिका के जंगलों में आग लगने की ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। पहले भी कई बार अमेरिका के जंगलों में ऐसी आग लगी है जो कई कई दिनों तक धधकती रही थी। अब ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर अमेरिका के जगंल में इतनी आग लगती ही कैसे है। 


अमेरिका के जंगलों में आग लगने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है जलवायु परिवर्तन। जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलों में गर्मी बढ़ी है और नमी कम हुई है। गर्मी के बढ़ने के कारण सूखे पत्तों में आग सबसे पहले पकड़ती है, और फिर धीरे-धीरे ये आगे जंगल के बड़े हिस्से में फैल जाती है। कई बार आग मानवीय लापरवाही के कारण भी लगती है। चाहे बात पायरोटेक्निक डिवाइस के इस्तेमाल की हो या फिर बिजली की लाइनों के आर्क आदि।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta