देहरादून। पूर्व विधायक चैंपियन के नौ शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के बाद अब विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 300 समर्थकों पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की है। अब पुलिस समर्थकों के शस्त्र लाइसेंसों को भी निस्त करने की तैयारी कर रही है। दोनों नेताओं के शस्त्रों को जब्त भी किया जाएगा।
पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंसी निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी थी। जिसे मिलते ही जिलाधिकारी ने उनके शस्त्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया था अब खबर आ रही है कि उनका शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
पुलिस इन शस्त्रों को भी जब्त कर रही है। वहीं, पुलिस दोनों के समर्थकों पर लगातार शिकंजा कस रही है। रुड़की पुलिस ने दोनों के 300 समर्थकों को मुचलका पाबंद किया है।
साथ ही अन्य समर्थकों को भी मुचलका पाबंद करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा पुलिस दोनों के समर्थकों के पास शस्त्र लाइसेंस की भी जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस इनके शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेगी।


No comments:
Post a Comment