नैनीताल: रामनगर के पास रोडवेज बस से भिड़ा टैंपो, एक की मौत, चार गंभीर - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 29, 2025

नैनीताल: रामनगर के पास रोडवेज बस से भिड़ा टैंपो, एक की मौत, चार गंभीर



रामनगर। नैनीताल जपद के रामनगर में नेशनल हाईवे पर मंगलवर की शाम रोडवेज बस और टेंपो की  भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।  

घटना मंगलवार शाम की है। नेशनल हाईवे-309 पर रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम तेलीपुरा के समीप एक रोडवेज बस एवं  सवारियों से भरा टेंपो के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंपो चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायलहो गए।  घायलों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक दिव्यांग व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू निवासी 45 वर्षीय सफीक, सुहैल व उसका छोटा भाई सगीर निवासी ग्राम लुटाबढ, आरती निवासी ग्राम टांडा, टेंपो चालक वसीम निवासी ग्राम टांडा, तरन्नुम निवासी खताड़ी टेंपो में सवार होकर रामनगर के ग्राम टांडा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच काशीपुर की ओर से आ रही रोडवेज की बस की तेलीपुरा के समीप टेंपो से भिड़ गई। जिसमें टेंपो में सभी सवार लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सफीक (45) को मृत घोषित कर दिया। वहीं तरन्नुम की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। परिजनों ने बताया कि जान गंवाने वाले शफीक दिव्यांग थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। वह सिलाई का काम करते थे। मंगलवार सुबह वह सरकारी राशन लेने के लिए रामनगर आए थे। शाम को टेंपो से घर लौटते समय हादसा हो गया।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta