सोलन। मां के साथ घरों में झाड़ू पोंछा करने गई एक नाबालिगा को यूपी केबलिया निवासी युवक बहला फुसला कर ले भागा। पुलिस ने उसे दिल्ली स्थित किराये के कमरे से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से किशोरी को भी छुड़वा लिया है। किशोरी को काउंसिलिंग के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
युवक को आज कोर्ट में पेश किया गया। सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च 2024 को परवाणू निवासी महिला ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी उसके साथ काम करने के लिए परवाणू के सेक्टर-1 में गई थी। जहां से काम पूरा करने के बाद इसकी बेटी अन्य जगह काम करने के लिये चली गई थी।
मां ने जब अपना काम निपटाया तो बेटी को लेने के लिए गई लेकिन वह वहां पहुंची ह नहीं। मां ने बेटी की कई जगह तलाश की लेकिन पता नहीं चलने पर उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने केस र्ज करने के बाद छानबीन की तो। परवाणु थाना की पुलिस टीम द्वारा उसके सम्भावित स्थानों पर लगातार की जा रही थी, इस बीच पुलिस ने सदिग्ध मोबाईल फोन नम्बरों की तकनीकी जाँच जारी रखी।
मामले की जांच के दौरान पाया गया कि नाबालिगा परवाणू में जहां पर रहती थी वहीं पर इसके पड़ोस में रहने वाला यूपी निवासी राहुल नाम का एक 23 वर्षीय युवक नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले गया था। थाना परवाणू की टीम द्वारा उक्त युवक की लगातार तलाश की जा रही थी।
मंगलवार को पुलिस ने आरोपी राहुल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिगा को भी पुलिस टीम द्वारा वहीं से बरामद कर लिया। जांच के दौरान पाया गया कि यह आरोपी नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले जाकर दिल्ली में किराये के कमरा में रह रहा था।
नाबालिगा को सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले किया गया। इस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।


No comments:
Post a Comment