रानीपोखरी न्यूज: आज लगेगा पंचायत भवन में विद्युत विभाग का विशेष शिविर, आप भी उठाएं लाभ - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, January 9, 2025

रानीपोखरी न्यूज: आज लगेगा पंचायत भवन में विद्युत विभाग का विशेष शिविर, आप भी उठाएं लाभ



 रानीपोखरी। स्थानीय पंचायत भवन में आज अब से कुछ देर बाद विद्युत विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में उपभोक्ताओं से बिजली के बिल तो जमा करवाए ही जाएंगे। 

साथ ही विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी समाधान करेंगे। 

ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने पंचायतवासियों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में शिविर में आकर अपनी विद्युत समस्याओं का समाधान कराएं साथी ही अपने बिलों का भुगतान करके विभाग द्वारा दी जाने वाली सहूलियत का लाभ उठाएं।  

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta