उत्तराखंड : देहरादून से प्रयागराज के लिए फ्लाइट आज से - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, January 12, 2025

उत्तराखंड : देहरादून से प्रयागराज के लिए फ्लाइट आज से



जौलीग्रांट। देहरादून एयरपोर्ट से एलायंस एयर आज से प्रयागराज के लिए फ्लाइट संचालित करेगा। एलायंस एयर का 70 सीटर विमान दिल्ली से शाम चार बजे देहरादून पहुंचेगा। यहां से फ्लाइट श्रद्धालुओं को प्रयागराज में उतारने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएगी।

फिलहाल यह फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट से सिर्फ रविवार को प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी। देहरादून से प्रयागराज के लिए एक तरफ का किराया लगभग 8,500 से 10,500 रुपये तक है, जो बुकिंग के हिसाब से घट-बढ़ भी सकता है। दून एयरपोर्ट पर शाम के खराब मौसम को देखते हुए विमानन कंपनी एलायंस एयर समय में बदलाव कर सकती है।

एयरपोर्ट शाम नौ बजे से पहले बंद हो जाता है। वहीं, शाम को कोहरा आदि के कारण भी उड़ानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया, एयरपोर्ट से एलायंस एयर महाकुंभ के लिए उड़ान शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही एक और शहर हवाई कनेक्टिविटी से देहरादून से जुड़ जाएगा।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta