लो कल्लो बात: पीएचसी में तैनात दाई का पति चिकित्सालय परिसर में खोले बैठा है टेलरिंग की दुकान, इंजेक्शन लगा लगा रहा - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, February 1, 2025

लो कल्लो बात: पीएचसी में तैनात दाई का पति चिकित्सालय परिसर में खोले बैठा है टेलरिंग की दुकान, इंजेक्शन लगा लगा रहा



सिरमौर। यहां के पच्छाद क्षेत्र के गलानाघाट पीएचसी में दाई के पद पर तैनात महिला कर्मचारी का पति पत्नी की अनुपस्थति में ड्यूटी दे रहा है। मूल रूप से दर्जी का काम करने वाला महिला के पति पर पत्नी की अनुपस्थिति में दवाइयां देने और इंजेक्शन लगाने के आरोप लगे हैं।

आरोप तो यह भी है कि पीएचसी में महिला कर्मचारी का पति टेलरिंग की दुकान भी चला रहा है। मामले में दाई के पति के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की गई है। आरोप हैं कि दाई के पति ने एक बच्चे को इंजेक्शन लगाया। इससे बच्चे को रिएक्शन हो गया। तबीयत खराब होने पर परिजन सीएमओ से मिले और मामले की शिकायत की।

ग्रामीण जीत सिंह, सुमन देवी, मदन सिंह, रामेश्वर शर्मा और रमेश सिंह ने बताया कि गलानाघाट पीएचसी में कार्यरत दाई का पति पीएचसी भवन में ही टेलरिंग की दुकान चलाता है और मरीजों को दवाइयां देता। मौका पड़ने पर वह मरीजों को इंजेक्शन लगाने की सुविधा भी देता है। इस कारण पहले भी कई बच्चों को रिएक्शन हुआ। इसकी शिकायत सीएमओ सिरमौर और बीएमओ पच्छाद को भी की है।

जीत सिंह ने बताया कि उनके बेटे के हाथ में चोट लगी थी। प्राथमिक उपचार करने के लिए पीएचसी गलानाघाट पीएचसी पहुंचे। पीएचसी में न डॉक्टर और न ही दाई के पद पर कार्यरत महिला उपस्थित थी। इस दौरान दाई के पति ने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद हाथ में रिएक्शन हो गया। इसके बाद उन्होंने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में जाकर अपना उपचार करवाया।

बीएमओ पच्छाद डॉ. पुनीत शर्मा ने बताया कि उनके पास गलानाघाट पीएचसी में दाई के पति की शिकायत आई है कि वह पीएचसी के भीतर टेलरिंग की दुकान चलाता है। दवाई और इंजेक्शन भी लगाता है। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिए हैं, यदि दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta