ब्रेकिंग न्यूज : महाकुंभ में हुई भगदड़ में उत्तराखंड की महिला की भी मौत, सकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 29, 2025

ब्रेकिंग न्यूज : महाकुंभ में हुई भगदड़ में उत्तराखंड की महिला की भी मौत, सकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर



किच्छा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम में हुई भगदड़ में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा उपमंडल की रहने वाले एक महिला की भी मौत हुई है। बताया गया है कि महिला का शव आज सुबह बरामद हुआ है। इस बीच महाकुंभ मेंफंसे श्रद्धालुओं की सहायता के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। 

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रयागराज के संगम पर मची भगदड़ में ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी एक महिला की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को महाकुंभ के लिए किच्छा से तीन बसे रवाना हुई थीं। इनमें से एक बस में किच्छा के वार्ड नंबर तीन स्थित किशोर चिकित्सालय के नजदीक रहने वाली 57 वर्षीय गुड्डी देवी अपने बेटे बहू के साथ रवाना हुई थी।  जब  महाकुंभ में भगदड़ मची तो गुड्डी देवी अपने बेब बहू से बिछड़ गईं। गुड्डी देवी का शव आज सुबह मिला। अभी तक प्रशासन ने शव को परिजनों के हवाले नहीं किया है। 

दूसरी ओर प्रदेश की धामी सरकार ने महाकुंभ में फंसे उत्तराखंड से गए लोगों के लिए टोल फ्री नंबर -1070,  8218867005, 90584 41404 जारी किया। इस नंबर पर कॉल कर के वे लोग किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta