देहरादून से लौट रहे नरेंद्र नगर के युवक की कुआंवाला में हादसे में मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 29, 2025

देहरादून से लौट रहे नरेंद्र नगर के युवक की कुआंवाला में हादसे में मौत



डोईवाला। टिहरी के नरेंद्र नगर निवासी एक युवक की देहरादून से ऋषिकेश के लिए लौटते समय कुआंवाला के पास कार स्कूटी की भिड़ंत में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोसटमार्टम के लिए भिजवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर के हाडीसेरा जाजल निवासी संजीव सजवाण किसी काम से अपनी स्कूटी नंबर यूके14 के 5045 पर सवार होकर देहरादून गया था। 

वापसी में जब वह देहरादून से ऋषिकेश आ रहा था तो शाम लगभग सवा तीन बजे कुआंवाला के पास उसकी स्कूटी को हरिद्वार की ओर से जा रहे कर संख्या डीएस3 सीसीजेड 4704 ने उसे तेज रफ्तार से चलते हुए टक्कर मार दी। इससे संजीव सजवाण की मौके पर ही मौत हो गई। 

उसके चाचा वीर सिंह सजवाण में इस मामले में पुलिस थाना डोईवाला में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta