सोलन। राजकीय माध्यमिक पाठशाला सपरून के नजदीक किराये के कमरे में रहने वाले शिमला जिले के जुब्बल निवासी एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने कमरे में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कमरे से एक डायरी भी मिली है। डायरी में एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। डायरी व अन्य साक्ष्यों को जांच के लिए फारेसिंक लैब भेज दिया गया है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह का कहना है कि हालांकि सुसाइड नोट में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है जिससे किसी व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला बने। सुसाइड नोट में अपनी इच्छा से ही सुसाइड करने की बात लिखी गई थी। फिर भी सुसाइड नोट लिखी डायरी को हस्तलेख मिलान के लिए जांच को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को सपरून पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला सपरून के नजदीक एक कमरे में किरायेदार सुबह से दरवाजा नहीं खोल रहा है। इस पर पुलिस की टीम सपरून चौकी से मौके पर पहुंची। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली ।
मकान स्वामी ने बताया कि उसने शिमला जिले के जुब्बल के झमटान गांव निवासी रमेश को किराये पर दिया था। आज सुबह जब रमेश कमरे से बाहर नहीं निकला तो काफी इंतार के बाद उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजे में लगी कुण्ड़ी को तोड़कर दरवाजा को खोला गया । कमरे के अन्दर लगे डबल बेड पर पानी की बोतल, एक देसी शराब की खाली बोतल तथा एक थाली में मीट व चावल पाये गये । बेड के साथ ही कमरे के अन्दर पिल्लर से बंधी रस्सी में रमेश का शव लटका मिला।
पुलिस ने रस्सी को काटकर शव को नीचे उतारा। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। तलाशी के दौरान कमरे में टेबल पर एक डायरी मिली, जिस पर मृतक का नाम लिखा था । चैक करने पर डायरी उपरोक्त के पेज पर मृतक द्वारा लिखा एक सुसाईड नोट पाया गया जिसमें मृतक ने अपनी मृत्यु के बारे में कोई भी विवादास्पद अथवा सन्दिग्ध बात न लिखी है तथा स्वेच्छा से आत्महत्या करना लिखा गया था ।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया है।


No comments:
Post a Comment