क्रिकेट : भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से पछाड़ा, सीरीज 4—1से जीती - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, February 3, 2025

क्रिकेट : भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से पछाड़ा, सीरीज 4—1से जीती


मुंबई। भारत और इंग्लैंड के रविवार को खत्म हुई पांच टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम सूर्यकुमार ने इंग्लैंड को 150 रनों से धो दिया। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।

 वास्तव में बहुत हद तक मैच का परिणाम तभी तय हो गया था, जब भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य रखा था। इसे ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड ने पहले ही ओवर से "चौथे गीयर" में बैटिंग की। इस कोशिश में बस फिलिप सॉट्ल (55) ही कुछ हद तक सफल रहे। 


इन्हें छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज स्कोर और लगातार बढ़ते रन औसत के दबाव में मानसिक रूप से हारते दिखाई पड़े। यही वजह रही कि सॉल्ट के बाद दूसरा बड़ा स्कोर जैकब बीथल का 10 रन का रहा। और पूरी इंग्लैंड टीम का सिर्फ 10.3 ओवरों में 97 रनों पर ही पुलिंदा बंध गया। शमी ने सबसे ज्यादा तीन, तो वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो, तो रवि बिश्नोई ने 1 विकेट चटकाया।

इससे पहले टीम इंडिया ने अंग्रेज गेंदबाजों की धुनाई करते हुए मेहमान टीम  के सामने जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड से पहले न्यौता पाने के बाद भारतीय ओपनरों खासकर अभिषेक शर्मा ने जमकर धुनाई की।


अभिषेक ने ऐसा सुर लगाया कि इंग्लिश खेमे में तूफान आ गया, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में जमा हजारों दर्शकों के पैसे वसूल हो गए  और अभिषेक शर्मा का यह शतक (135 रन, 54 गेंद, 7 चौके, 13 छक्के) रूपी तूफान 18वें ओवर की आखिरी गेंद तक जारी है। 

उन्हें दूसरे छोर से तिलक वर्मा (24), शिवम दुबे (30) से कुछ सहयोग जरूर मिला, लेकिन यह शुरुआती पारी पूरी तरह से "अभिषेक शर्मा शो" बनकर रह गया। इससे भारत ने कोटे के 20 ओवरो में 9 विकेट 247 रनों का ऐसा स्कोर खड़ा कर दिया, जिससे पार पाना इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए खासा मुश्किल होगा। 


इंग्लैंड के लिए कार्से ने तीन, मार्क वुड ने दो, तो राशिद, ओवर्टन और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट चटकाया।

इस मैच के लिए इंग्लिश टीम में मार्क वुड की वापसी हुई, तो भारतीय इलेवन में अर्शदीप की जगह अनुभवी मोहम्मद शमी की फिर से फाइनल XI में वापसी हुई, तो पिछले मैच में चोहिल हो गए शिवम दुबे फिर से फिट होकर एक बार फिर से XI का हिस्सा बने।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta