मंडी। पंडोह पुलिस चौकी के तहत आने वाले एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की खबर आ रही है। है। बताया गया है कि नाबालिग के माता-पिता ने पंडोह पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से उसे पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
शिकायत में आरोप लगाया है कि बीते 18 फरवरी की रात को 20 वर्षीय एक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी के कमरे में जबरन प्रवेश किया। इसके बाद डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग की उम्र 16 वर्ष है।
परिजनों के अनुसार उनकी बेटी कंप्यूटर कोर्स कर रही है। कुछ दिनों से वह परेशान रह रही थी। इस पर जब परिवार ने उसकी परेशानी का कारण जानना चाहा तो युवती ने अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम को बताया। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।


No comments:
Post a Comment