हिमाचल: चिट्टे के साथ पकड़ा गया पटवारी निलंबित - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, February 20, 2025

हिमाचल: चिट्टे के साथ पकड़ा गया पटवारी निलंबित



चंबा ।  कांगड़ा जिले में 7.31 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार पटवारी राजेश कुमार निवासी रजेरा, जिला चंबा को राजस्व विभाग ने निलंबित कर दिया है। विभाग की ओर से सेंट्रल सिविल सर्विसेज क्लासिफिकेशन कंट्रोल एंड अपील 1965 अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की। वर्तमान में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

बता दें कि पुलिस थाना गगल के तहत सराह मार्ग पर सनौरा के समीप चंबा के दो युवक 7.31 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़े थे। राजस्व विभाग में बतौर पटवारी तैनात एक आरोपी के चिट्टे के साथ धरे जाने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी वर्ष 2019 में बतौर पटवारी तैनात हुआ। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने निलंबन की पुष्टि की है। बताया कि आपराधिक मामले में फंसे आरोपी के छूट कर आने के बाद उसे नौकरी से निष्कासित भी किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta