दुबई। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 251 रन बना सकी। आखिरी पांच ओवर में 50 रन बने, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड इस आंकड़े को छू सका। इसमें सबसे बड़ा योगदान माइकल ब्रेसवेल का रहा। उन्होंने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ब्रेसवेल ने 40 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल 63 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जडेजा को एक विकेट मिला। एक विकेट शमी ने लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे विल यंग और रचिन रवींद्र अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। रचिन तो 50 की ओर बढ़ भी रहे थे लेकिन कुलदीप ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। रचिन सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। उनके 2 कैच भी छूटे थे। विल यंग 23 गेंदों में 15 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे। केन विलियमसन से न्यूजीलैंड को उम्मीदें थी लेकिन वे 11 रन बनाकर आउट हो गए।
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। सिर्फ डैरिल मिचेल- माइकल ब्रेसवेल ने शानदार पारी खेली। डैरिल ने अपने करियर की सबसे स्लो फिफ्टी लगाई जो कि 91 गेंदों में आई। अपनी पारी में उन्होंने 100 गेंदों का सामना किया और 63 रन बनाए। रोहित शर्मा ने शमी की गेंद पर उनका बेहतरीन कैच लपका था। ब्रेसवेल ने 52 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो टॉम लैथम ने 14, ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए।
इस पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहा। वरुण चक्रवर्ती ने पहले विकेट से शुरुआत की। इसके बाद मानों विकेटों की झड़ी सी लग गई। चक्रवर्ती ने मैच में यंग और ग्लेन फिलिप्स को आउट कर 2 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट झटके। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने लैथम को पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाजों में शमी ने 1 विकेट लिया।


No comments:
Post a Comment