![]() |
| हल्द्वानी |
हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने 4 अप्रैल 2025 को अलग-अलग कार्यवाहियों में दो महिलाओं सहित कुल छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। लालकुआं में पुलिस ने 200 नशीले इंजेक्शन, जबकि हल्द्वानी में 6.50 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों थानों में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में सुभाष नगर बैरियर पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला को पकड़ा। वह उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस (UP25FT-4177) से यात्रा कर रहा था और एक थैले में 200 नशीले इंजेक्शन ले जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि ये इंजेक्शन उसने बहेड़ी, बरेली के रिहान और मुस्तफा से खरीदे थे।
![]() |
| लालकुआं |
अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद इंजेक्शनों में 100 वल्कन बुप्रेनॉर्फिन (2 एमएल), 75 फेनिरामाइन मेलिएट (एविल-10 एमएल) और 25 पकाविल (10 एमएल) शामिल हैं। गिरफ्तारी टीम में संजीत राठौड़, उ.नि. सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार, आनंदपुरी, तरुण मेहता, संतोष बिष्ट (एसओजी) और चंदन बिष्ट (एसओजी) शामिल थे।
यह वीडियो जरूर देखें
धामी के गले में मियांवाला की फांस
वहीं, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम के साथ मिलकर रामलीला ग्राउंड, मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें मोनिषा (24 वर्ष) से 3 ग्राम, सरगम गंगवार (28 वर्ष) से 1.80 ग्राम और सन्नी गंगवार (35 वर्ष) से 1.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कुल 6.50 ग्राम स्मैक के साथ इनके खिलाफ थाना हल्द्वानी में एफआईआर नंबर 104/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में वरिष्ठ उ.नि. रोहताश सिंह सागर, उ.नि. कृपाल सिंह, कांस्टेबल मनमोहन सिंह (एएनटीएफ), राजेंद्र जोशी (एएनटीएफ) और महिला कांस्टेबल राजेश्वरी नेगी शामिल थीं।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।




No comments:
Post a Comment