नकली पनीर के कारोबार पर देहरादून पुलिस की सहारनपुर तक स्ट्राइक - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

नकली पनीर के कारोबार पर देहरादून पुलिस की सहारनपुर तक स्ट्राइक


देहरादून।  चार धाम यात्रा में नकली पनीर की सप्लाई होने की गुप्त सूचना पर देहरादून के रायपुर थाने की पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है। उक्त सूचना पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा थाना रायपुर तथा एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार में स्थित एक दुकान में दबिश दी गई तो उक्त दुकान के बाहर एक पिकअप वैन के माध्यम से लाई गयी पनीर की खेप उतरती हुई दिखाई दी। मौके पर पुलिस द्वारा उक्त दुकान में बने गोदाम से लगभग 6 क्विंटल नकली पनीर तथा पिकअप वैन से लगभग 01 क्विंटल 20 किलो नकली पनीर बरामद किया गया। मौके पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम व उनकी टेस्टिंग वैन को बुलाया गया, जिनके द्वारा उक्त पनीर का परीक्षण करने के उपरान्त उसका नकली होना बताया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान तथा वाहन चालक आरिफ को हिरासत में लेते हुए नकली पनीर को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। 



दोनों अभियुक्तों को आवश्यक पूछताछ हेतु थाना रायपुर लाया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नकली पनीर को मनोज, नरेन्द्र चौधरी तथा शाहरूख नाम के व्यक्तियों द्वारा उन्हें देहरादून में सप्लाई करने हेतु दिया गया था, जिन्हें उनके द्वारा सहारनपुर में बसेबाग से आगे कासमपुर में जंगलों के बीच स्थित एक प्लाट में बनी फैक्ट्री/गोदाम से लाया गया था। उक्त फैक्ट्री मनोज, नरेन्द्र चौधरी तथा शाहरूख द्वारा पार्टनरशिप में चलाई जा रही है, जिस पर तत्काल थाना रायपुर पर अभियुक्त मनोज, नरेन्द्र चौधरी, शाहरूख तथा उक्त दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा: 123/125 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच में पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए प्रकाश में आये 3 मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को सम्भावित स्थानों पर रवाना किया गया। 

सहारनपुर स्थित फैक्ट्री से उक्त नकली पनीर के सप्लाई होने की सूचना पर तत्काल एसएसपी देहरादून द्वारा सहारनपुर में मण्डलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग से सम्पर्क कर उक्त नकली पनीर फैक्ट्री के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी दी गई। प्राप्त सूचना पर मण्डलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग, उप जिलाधिकारी बेहट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहारनपुर द्वारा मय टीम के उक्त नकली पनीर फैक्ट्री में छापेमारी की  कार्रवाई की गई तो मौके से टीम को 16 क्विंटल नकली पनीर तथा नकली पनीर बनाने में प्रयोग किये जा रहे कैमिकल व अन्य उपकरण बरामद हुए। टीम द्वारा नकली पनीर को नष्ट करते हुए नकली पनीर फैक्ट्री को सीज किया गया। 



इस मामले में देहरादून के रायपुर रोड के ईश्वर विहार निवासी अब्दुल मन्नान व सहसपुर के बैरागीवाला गांव निवासी आरिफ को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा देहरादून के ही विकासनगर के हरबर्टपुर के वार्ड नंबर 5 निवासी मनोज कुमार, कुंजाग्रांट निवासी शाहरूख, और विकासनगर के ही बादामावाला पंचायत के छोटू वाला ग्राम निवासी नरेन्द्र सिंह अभी फरार हैं।

पुलिस टीम में रायपुर के थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी,रायपुर के एसएसआई भरत रावत, बालावाला के चौकी प्रभारी संजय रावत, उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, हवलदार महावीर,व रमेश के अलावा एसओजी के प्रभारी मुकेश त्यागी,एसआई कुंदन राम, विनोद राणा,  कांस्टेबल आशीष शर्मा, पंकज, अमित, राहुल 

व विपिन राणा शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta