लो कल्लो बात : सोलन में लाइसेंसी बंदूक-कारतूस चुरा ले गए,जंगल से बरामद - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

लो कल्लो बात : सोलन में लाइसेंसी बंदूक-कारतूस चुरा ले गए,जंगल से बरामद


सोलन। धर्मपुर के मझोलटी (भारती) गांव में एक लाइसेंसी बंदूक और तीन कारतूस चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई बंदूक को बरामद कर लिया है, और मामले की जांच जारी है।

एसपी गौरव सिंह के  हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल को मझोलटी निवासी लीलादत ने धर्मपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। लीलादत ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक की सफाई करने के बाद इसे घर के पूजा कक्ष में रखा था। कक्ष के दरवाजे को अच्छी तरह से कुंडी लगाकर बंद कर दिया गया था। लेकिन 27 अप्रैल को जब वह पूजा करने के लिए कक्ष में गए, तो उन्हें बंदूक और तीन कारतूस गायब मिले। लीलादत ने अपने स्तर पर बंदूक की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उन्हें शक है कि 26 अप्रैल को दिन के समय कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बंदूक चुराकर ले गया।

इस शिकायत के आधार पर धर्मपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि धर्मपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर चोरी हुई बंदूक को लीलादत के घर के पास जंगल में झाड़ियों के बीच से बरामद कर लिया गया। बंदूक और कारतूस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बंदूक चोरी करने वाला व्यक्ति कौन था और उसका मकसद क्या था। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि इस मामले में संदिग्धों की तलाश के लिए गहन जांच की जा रही है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने हथियारों को सुरक्षित स्थान पर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मामले की आगामी जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही इस चोरी के पीछे के कारणों और दोषियों का पता लगाने की उम्मीद जता रही है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta