पाकिस्तानी झंडे चिपके मिले दीवारों पर, पुलिस ने हटाए पोस्टर - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, April 28, 2025

पाकिस्तानी झंडे चिपके मिले दीवारों पर, पुलिस ने हटाए पोस्टर

 


हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर रविवार देर रात सड़क और दीवारों पर पाकिस्तान के झंडे और पोस्टर चिपके मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टर और बैनर हटा दिए। 

पुलिस ने इस घटना को शरारती तत्वों की करतूत मानते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर अविनाश वर्मा और रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने घटनास्थल का दौरा कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीओ वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह विरोध प्रदर्शन का हिस्सा प्रतीत होता है, लेकिन इसके पीछे का उद्देश्य स्पष्ट करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील भी की है।


एक अन्य घटना में, पथरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवबंद से एक युवक, अनस, को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर पाकिस्तान की सेना का वीडियो वायरल कर "पाकिस्तान जिंदाबाद" लिखा था। नसीरपुर कलां निवासी सोहन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta