सोलन: नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा, मंदिर में भक्ति का माहौल - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, April 5, 2025

सोलन: नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा, मंदिर में भक्ति का माहौल


सोलन। चैत्र शुक्ल नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए सोलन के शूलिनी माता मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखने लायक रहा। नवरात्रि उत्सव मंडल और नव दुर्गा संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने मिलकर माता कालरात्रिके नवरात्र का पाठ किया। इस दौरान मंडल के सदस्य और समाजसेवी मुकेश गुप्ता ने माताकालरात्रि के महत्व पर प्रकाश डाला। 

गुप्ता ने बताया कि माँ दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। दुर्गा पूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना का विधान है। इस दिन साधक का मन 'सहस्रार' चक्र में स्थित रहता है।  

संबधित वीडियो यहां देखें

सोलन: शूलिनी माता दरबार में भजनों की अरदास 


इस अवसर पर मंदिर परिसर "जय कालरात्रि  माता", "जय श्री हरि नाथ" और "जय भोलेनाथ" के जयकारों से गूंज उठा। हरीश मारवाह, प्रदीप अंग्रेवर, राकेश अग्रवाल, विकास ओबराए, अमित ओबराए, किशन ग्रोवर, मोहन दत्त शर्मा, नवीन शर्मा और साहिल ने मधुर स्वरों में भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। बड़ी संख्या में माता के भक्त मंदिर पहुंचे और माता कालरात्रि  का आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta