शिमला! सरकारी जमीन पर हो रहा मकान निर्माण, प्रशासन चुप - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, April 4, 2025

शिमला! सरकारी जमीन पर हो रहा मकान निर्माण, प्रशासन चुप


शिमला। जिले के धामी उप तहसील में सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान निर्माण की शिकायत और उसकी पहचान हो जाने के बावजूद प्रशासन निर्माण कार्य रोकने की कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पा रहा है। मामला धामी क्षेत्र के महाल इलाके में टगीश गांव का है। 

मिल रही जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण ने इस मामले में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और राजस्व विभाग ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू की। कम से कम आधा दर्जन लोगों के बयान दर्ज किए गए। 

इसके बाद राजस्व विभाग ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी। रिपोर्ट में बताया गया है कि उक्त जमीन पर टगीश गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपना भवन बनाने का काम शुरू कर रखा है। 

जबकि हिमाचल सरकार की इस जमीन के हिस्से को फिलहाल लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण के लिए हस्तांतरित कर दिया गया है। लेकिन 00.01.68 हैक्टेयर के कुछ हिस्से पर एक स्थानीय ग्रामीण ने कब्जा करके वहां निर्माण शुरू कर रखा है। 

यह रिपोर्ट प्रशासन को भेज तो दी गई, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के प्रयास शुरू नहीं किए जा सके हैं।

इससे ग्रामीणों में गुस्सा पनप रहा है।  

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta