रामनगर : मां-बेटी पर पेट्रोल फेंक कर आग लगाने की कोशिश, केस दर्ज - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, April 4, 2025

रामनगर : मां-बेटी पर पेट्रोल फेंक कर आग लगाने की कोशिश, केस दर्ज


रामनगर (नैनीताल)।शहर के इंदिरा कॉलोनी इलाके में शनिवार को कुछ नशेड़ी युवकों ने आतंक मचाते हुए एक युवती के घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की और बाजार जा रही एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल फेंककर उन्हें जलाने का प्रयास किया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

जानकारी के अनुसार, इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली एक युवती के घर के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की, जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इसके तुरंत बाद, इन युवकों ने बाजार जा रही स्थानीय महिला सुधा, पत्नी राकेश कश्यप, और उनकी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल फेंक दिया। गनीमत रही कि मां-बेटी ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचा ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। परिषद के जिला मंत्री सूरज चौधरी ने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा, “कुछ असामाजिक तत्व नगर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता सुधा की तहरीर पर मुख्य आरोपी दानिश और उसके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 95/25 दर्ज की गई है। यह मुकदमा धारा 109/352/351(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी और डर का माहौल पैदा कर दिया है। इंदिरा कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि नशे की लत में डूबे युवकों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण इलाके में असुरक्षा की भावना फैल रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta