जय बाबा केदार के उद्घोष के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, May 1, 2025

जय बाबा केदार के उद्घोष के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट



केदारनाथ। उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार को सुबह 7 बजे वृष लग्न में विधि-विधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के साक्षी बने। मंदिर के कपाट खुलते ही केदारघाटी ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारों से गूंज उठी। कपाट खुलने से ठीक पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे और कपाटोद्घाटन के बाद बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

केदारनाथ मंदिर को इस अवसर पर 108 क्विंटल फूलों और मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया, जिसने धाम की रौनक को और बढ़ा दिया। कपाटोद्घाटन के लिए शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम और व्यवस्थित दर्शन का लाभ मिल सके।

कपाटोद्घाटन से एक दिन पूर्व केदारधाम में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई थी। इस बार चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिसमें यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं और आवास की सुविधाएं शामिल हैं। केदारनाथ धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है, जो आगामी महीनों तक जारी रहेगा।

यह पवित्र अवसर न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करता है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta