सोलन : भतीजे ने चाचा के मकान को लगाई आग, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, May 2, 2025

सोलन : भतीजे ने चाचा के मकान को लगाई आग, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा


सोलन। सोलन जिले के गांव धाला में एक सनसनीखेज घटना में भतीजे द्वारा अपने चाचा के मकान को आग लगाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार, 1 मई 2025 को बसाल निवासी अरुण कुमार ने सदर सोलन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी गांव धाला में जमीन और मकान है, जिसकी देखरेख के लिए उन्होंने ढोलू नामक नेपाली व्यक्ति को रखा था। 30 अप्रैल 2025 को ढोलू ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके भतीजे विपिन ने उनके मकान में आग लगा दी है। अरुण कुमार जब धाला पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विपिन मकान के पास मौजूद था और आग को और भड़काने का प्रयास कर रहा था। जब अरुण ने उसे रोकने की कोशिश की तो विपिन ने उन्हें गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आगजनी की इस घटना में मकान की निचली मंजिल के दोनों दरवाजे, खिड़कियां और घर के पास रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही सदर सोलन थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और 1 मई 2025 को ही आरोपी विपिन (35 वर्ष), पुत्र गुलजारी लाल, निवासी गांव धाला, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 2 मई 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

एसपी गौरव सिंह ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta