सोलन में कूड़ा संयंत्र के पास पेड़ से लटका मिला मंडी जिला निवासी अधेड का शव, जांच शुरू - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, June 24, 2025

सोलन में कूड़ा संयंत्र के पास पेड़ से लटका मिला मंडी जिला निवासी अधेड का शव, जांच शुरू



सोलन। सोलन के सलोगड़ा स्थित कूड़ा संयंत्र के समीप झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना सोलन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, कूड़ा संयंत्र के कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह थाने में सूचना दी कि संयंत्र के पास एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और स्टेट फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एसएफएसएल) की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया। मृतक की पहचान अनिल नामक उसके बेटे ने की, जिसके अनुसार मृतक का नाम ज्ञान चंद (49 वर्ष), पुत्र हिम्मत सिंह, मूल निवासी मसेरन, मंडी, हाल किराएदार सलोगड़ा, सोलन था।

प्रारंभिक जांच में शव पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले, सिवाय गले में रस्सी के निशान के। शव 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और कूड़ा संयंत्र के पास होने के कारण उस पर मक्खियां लगी थीं। पुलिस ने बताया कि ज्ञान चंद 21 जून 2025 को सुबह घर से निकला था और उसने सुबह 9:00-9:15 बजे अपने छोटे बेटे, जो चंडीगढ़ में रहता है, को फोन कर कहा था कि शाम को घर आ जाए क्योंकि अगले दिन रिश्तेदार आने वाले हैं। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।

पुलिस ने मृतक के परिजनों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सरसरी जांच में प्रतीत होता है कि मृत्यु फंदा लगाने से हुई, लेकिन पुलिस हर पहलू पर प्राथमिकता के आधार पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta