लालकुआं : पुलिस ने शातिर चोर को सोने के जेवरात सहित दबोचा, नशे की लत में करता था चोरी - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, June 24, 2025

लालकुआं : पुलिस ने शातिर चोर को सोने के जेवरात सहित दबोचा, नशे की लत में करता था चोरी



लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों के तहत लालकुआँ पुलिस ने दो चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि 24 फरवरी  को तिवारी नगर लालकुआं निवासी  बसन्ती देवी और 29 अप्रैल को यहीं के रहने वाले हीरा सिंह शाही ने अपने घरों से सोने के आभूषण (मंगलसूत्र, झुमके, नथ, मांग टीका) चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इन मामलों में कोतवाली लालकुआँ में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह को सौंपी गई।

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्री कमलकुआन दीक्षीकारी दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 50 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की। 23 जून को आरोपी लालकुआं तिवारी कालोनी निवासी 20 वर्षीय बादल गोसाईं को श्मशान घाट के पास मेन हाईवे से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी का माल, जिसमें दो मंगलसूत्र, एक मांग टीका, एक नथ और एक जोड़ी झुमके शामिल हैं, बरामद किया गया।

पूछताछ में बादल ने नशे (इंजेक्शन) की लत के कारण चोरी करने की बात कबूल की। वह पहले भी चोरी और शस्त्र अधिनियम के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस उसके पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं। मामले में जाँच जारी हैं।

पुलिस टीम: उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विरेंद्र रौतेला, दयाल नाथ, दिलीप कुमार, आनंद पुरी और तरुण मेहता।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta