हिमाचल ब्रेकिंग : यहां जेल से फरार कैदी घर में घुसकर बुजुर्ग को मार कर फिर फरार - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, June 25, 2025

हिमाचल ब्रेकिंग : यहां जेल से फरार कैदी घर में घुसकर बुजुर्ग को मार कर फिर फरार



चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें जेल से फरार एक कैदी ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी कैदी फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को परिजनों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग एक नाबालिग लड़की का दादा है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "आरोपी कैदी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और मामले की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta