हल्द्वानी। हल्द्वानी के मोतीनगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना में पड़ोसन ने अपनी ही पड़ोसन पर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुष्पा देवी नामक महिला को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
घटना की प्राथमिकी पुष्पा देवी की देवरानी हेमा देवी ने हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराई है।प्राथमिकी के अनुसार, 22 अगस्त को शाम करीब 6:30 बजे हेमा देवी, मोहनी देवी और पुष्पा देवी, जो कि हाथीखाल, मोतीनगर, लालकुआं तहसील की निवासी हैं, दूध लेने जा रही थीं।
तभी उनकी पड़ोसन दीपा से किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दीपा ने जान से मारने की नीयत से पुष्पा देवी पर 3-4 बार चाकू से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पुष्पा देवी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां वह रात से आईसीयू में भर्ती हैं।हेमा देवी ने पुलिस से दीपा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और दहशत का माहौल है।
No comments:
Post a Comment