रानीपोखरी। रैनापुर—घमंडपुर पंचायत के प्रधान अनूप चौहान न्याय पंचायत रानीपोखरी में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चुने गए हैं। आज संगइन की बैठक में 11 में से 10 प्रधानों ने उन्हें निर्विरोध रूप से अपना अध्यक्ष चुना।
इसके बाद अनूप चौहान को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। अनूप चौहान रैनापुर—घमंडपुर पंचायत से पहली बार ग्राम प्रधान चुने गए हैं। उन्होंने न्याय पंचायत के सभी प्रधानों व ग्रामवासियों का आभार जताया है।



No comments:
Post a Comment