ऋषिकेश : भट्टोवाला में आबादी में घुसा हाथी, दो बच्चे और वृद्धा बाल—बाल बचे - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, September 8, 2025

ऋषिकेश : भट्टोवाला में आबादी में घुसा हाथी, दो बच्चे और वृद्धा बाल—बाल बचे




ऋषिकेश। ऋषिकेश के ग्राम भट्टोवाला में रविवार देर रात एक जंगली हाथी के आबादी क्षेत्र में घुसने से हड़कंप मच गया। रात करीब 11:05 बजे दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी एक तीव्र मोड़ पर हाथी अचानक उनके सामने आ गया। तीनों और हाथी के बीच मात्र चार से पांच मीटर की दूरी थी। आनन-फानन में तीनों ने पास खड़ी कार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। हाथी करीब 20 मिनट तक गलियों में घूमता रहा और फिर जंगल की ओर चला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है, और स्थानीय लोग जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta