देवप्रयाग में दर्दनाक हादसा: पानी से लदा ट्रक खाई में गिरा, हिमाचल के चालक की मौके पर मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, September 21, 2025

देवप्रयाग में दर्दनाक हादसा: पानी से लदा ट्रक खाई में गिरा, हिमाचल के चालक की मौके पर मौत



देवप्रयाग। उत्तराखंड के देवप्रयाग में रविवार शाम एक भयावह सड़क हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिव मूर्ति के निकट पानी से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में समा गया। हादसे में हिमाचल के मंडी निवासी ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक एलएनटी कंपनी का था, जो रेलवे सुरंग निर्माण कार्यों के लिए इस्तेमाल हो रहा था। ट्रक में पानी का टैंकर लदा हुआ था और वह निर्माण स्थल की ओर जा रहा था। शाम करीब 5 बजे जब वाहन शिव मूर्ति के पास पहुंचा, तभी अचानक ब्रेक फेल होने या सड़क की तीखी मोड़ के कारण यह नियंत्रण से बाहर हो गया। ट्रक खाई में धड़ाम से गिर पड़ा, जिससे चालक को कोई मौका ही न मिला।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खाई में फंसे ट्रक को निकालना बेहद मुश्किल था। कड़ी मशक्कत के बाद चालक का शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गगन सिंह (पुत्र भाग सिंह) के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बडियार भर गांव का निवासी था। गगन कंपनी में ट्रक चालक के तौर पर काम करता था। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सड़क की स्थिति या वाहन की तकनीकी खराबी पर संदेह जताया जा रहा है।परिजनों को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार बनता है, जहां तीखे मोड़ और भूस्खलन की आशंका बनी रहती है। 

उन्होंने प्रशासन से सड़क पर चेतावनी संकेतक लगाने और रखरखाव की मांग की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के परिवार को सहायता का भरोसा दिया है। यह हादसा एक बार फिर वाहन चालकों को सतर्क रहने की याद दिलाता है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta