देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज सुबह 9 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में तेज से भारी बारिश की संभावना है, जबकि शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पिछले 3 घंटों में सौंग में 15.5 मिमी, लालढांग में 8.5 मिमी, थल में 4.3 मिमी और हाथीबकड़ कला में 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।सितंबर के दूसरे पखवाड़े में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों (11 से 14 सितंबर) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 11 सितंबर को पर्वतीय जनपदों और उधम सिंह नगर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तेज से अति तेज बारिश की चेतावनी है, जबकि हरिद्वार में भी गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है।
12 सितंबर को देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली गिरने का खतरा है। 13 सितंबर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़, जबकि 14 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
शेष जनपदों में भी तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी है, साथ ही सतर्कता बरतने को कहा है।


No comments:
Post a Comment