हल्द्वानी: पत्रकार से मारपीट करने वाले सगे भाइयों को पुलिस ने दबोचा, स्टील रॉड बरामद - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, November 12, 2025

हल्द्वानी: पत्रकार से मारपीट करने वाले सगे भाइयों को पुलिस ने दबोचा, स्टील रॉड बरामद




हल्द्वानी (नैनीताल)।नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पत्रकार और उसके साथी के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को घटना में इस्तेमाल की गई स्टील रॉड सहित पकड़ा गया।  पुलिस के अनुसार, 12 नवंबर को मुखानी क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 स्थित हिममतपुर तल्ला निवासी पत्रकार दीपक चंद अधिकारी पुत्र हीरा बल्लभ अधिकारी  ने थाना मुखानी में शिकायत दर्ज कराई कि ऊंचापुल चौराहे के पास अजीत चौहान और अनिल चौहान ने उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर थाना मुखानी में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया। मामले की जांच उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार को सौंपी गई।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन, एसपी सिटी मनोज कत्याल एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त मुखानी क्षेत्र में खाटू श्याम मंदिर के पास आदर्श नगर में रहने वाले दो सगे भाई 32 वर्षीय अनिल चौहान और 30 वर्षीय अजीत चौहान  के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त स्टील रॉड भी बरामद कर ली है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र, कांस्टेबल धीरज सुगड़ा और कांस्टेबल पूरन सिंह शामिल रहे।  मामले की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta