नेशनल गेम्स : हैंड बॉल में हरियाणा और एसएसबी को स्वर्ण, उत्तराखंड व केरल को रजत - सत्यमेव जयते

Breaking

Friday, January 31, 2025

नेशनल गेम्स : हैंड बॉल में हरियाणा और एसएसबी को स्वर्ण, उत्तराखंड व केरल को रजत



देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी जिले के शिवपुरी में आयोजित बीच हैंडबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में हरियाणा और पुरुष वर्ग में एसएससीबी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और महिला वर्ग में केरल की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

शुक्रवार को बीच हैंडबाल का पहला मुकाबला महिला वर्ग में हरियाणा और केरल के मध्य हुआ। पहले हाफ में हरियाणा की टीम ने 22 और केरल की टीम ने सात अंक प्राप्त किए। दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने 32 और केरल की टीम ने पांच अंक प्राप्त किए। स्वर्ण पदक हरियाणा की टीम के नाम रहा। केरल की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

दूसरा मुकाबला पुरुष वर्ग में एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) और उत्तराखंड के मध्य हुआ। पहले हाफ में एसएससीबी ने 18 और उत्तराखंड की टीम ने 21 अंक प्राप्त किए। दूसरे हाफ में एसएससीबी की टीम ने 17 और उत्तराखंड की टीम ने 11 अंक प्राप्त किए।

मुकाबला बराबर होने के बाद शूटआउट मुकाबले में एसएससीबी की टीम ने पांच और उत्तराखंड की टीम ने चार अंक प्राप्त किए। इन अंकों के आधार पर एससीसीबी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उत्तराखंड की टीम को रजत पदक मिला।

पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम और महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम को कांस्य पदक मिला। बीच हैंडबाल प्रतियोगिता के समापन के बाद मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया। टीएचडीसी के जीएम मानव संसाधन विभाग डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी, एजीएम विजय बहुगुणा और बीच हैंडबाल प्रतियोगिता के निदेशक जसवीर सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta