हरिद्वार। एन वक्त पर स्थगित कर दी गई लक्सर में होने वाली सर्व समाज की बैठक खानपुर के विधायक उमेश शर्मा ने जमकर उत्पात किया। बैठक को लेकर पहले से अलर्ट पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
गोवर्धनपुर में पुलिस के रोके जाने से नाराज समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई। जिसके बाद पुलिस ने भी लाठियां भांजकर उन्हें दौड़ाया।
लक्सर में भी लोगों ने किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में बैठक करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया। इस दौरान बिजनौर से आया एक युवक चोटिल हो गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया, जिन्हें बाद में मौके पर ही छोड़ दिया गया।
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद के बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार ने 31 जनवरी को अपने लक्सर स्थित कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक बुलाई थी। लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। स्वयं विधायक ने बैठक स्थगित होने की जानकारी दी थी। लेकिन इसके बाद भी गाजियाबाद, नोएडा, पुरकाजी, मुज्जफरनगर और बिजनौर आदि जनपदों से उनके समर्थन में लोग लक्सर पहुंचे।
पुलिस ने बालावाली, रायसी, खानपुर, गोवर्धनपुर और लंढौरा में नाकाबंदी करते हुए उन्हें लक्सर आने से रोक दिया। पुलिस ने लक्सर आ रहे विधायक उमेश कुमार को डोईवाला में रोक लिया। इन सबके बीच संपर्क मार्गों से होकर काफी लोग लक्सर पहुंचने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने लक्सर बालावाली मार्ग पर स्थित विधायक के कार्यालय पर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी करते हुए उन्हें कार्यालय नहीं पहुंचने दिया।
पुरकाजी मार्ग से लक्सर आ रहे समर्थकों को पुलिस द्वारा गोवर्धनपुर में रोका तो इससे नाराज समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई। जवाब में पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी और भीड़ को दौड़ा लिया।
लक्सर में समर्थकों ने छोटे-छोटे गुटों में बंटकर कार्यालय पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस उन्हें दौड़ाती रही। पुलिस की नाकाबंदी के चलते विधायक के कार्यालय पहुंचने में विफल रहे लोगों ने इसके बाद उनके कार्यालय के निकट किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्रित होकर बैठक करने का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। इस दौरान कई बार पुलिस अधिकारियों और विधायक समर्थकों के बीच तीखी झड़प और धक्का मुक्की तक की नौबत आई।
No comments:
Post a Comment