हल्द्वानी। प्रेमपुर लोश्यानी में घर के बाहर टहल रहे एक युवक पर दो कारों में सवार होकर आए एक दर्जनसे अधिक युवकों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि वे एक भाई को गाड़ी में डाल कर ले गए, इसके बाद भी तमंचे की बट से उसकी पिटाई की गई और फिर उसे बेहोशी की हालत में मरा समझ कर झाड़ियों में फेंक गए। पीड़ित ने आरटीओ पुलिस चौकी के कर्मचारियों पर इस मामले में चुप रहने का दवाब बनाने का आरोप भी लगाया है। विदित रहे इसी पुलिस चौकी के प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने हाल ही पुलिस हिरासत से संदिग्ध की फरारी के बाद निलंबित भी किया है। फिलहाल पुलिस ने ताजा केस में मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमपुर लोश्यानी निवासी देवेंद्र अपने घर के आगे ज्वाला गैस गोदाम रोड पर टहल रहा था तभी दो कारों में सवार होकर 10 से 15 युवक वहां पहुंचे और देवेंद्र पर तमंचे व चाकू से हमला बोल दिया। शेर शराबा सुनकर देवेंद्र का भाई प्रवीन कुमार बाहर आया तो हमलावरों ने उसे भी खूब पीटा।
इसके बाद हमलावर ने देवेंद्र को जबरदस्ती कार में डालकर आगे ले गए। जहां उसे तमंचे की बट से पीटा गया। जब वह बेहोश होने लगा तो हमलावर उसे मरा जानकर झाड़ियों में फेंक कर भाग गए। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद वह जैसे तैसे वह आरटीओ पुलिस चौकी पहुंचा। जहां उसके परिजन भी पहुंच गए।
आरोप है कि आरटीओ पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने उसे चुप रहने के लिए धमकाया गया। पीड़ित ने हमलावरों में से दो युवकों के नाम भी पुलिस को बताए है। इनमें से एक त्रिभुवन पाल और दूसरा अजय सिसौदिया बताया गया है।
पीड़ित का कहना है कि सिसौदिया ने उसे जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने बाप को डॉन बताते हुए उसके परिवार को गांव से भगाने की धमकी भी दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment