रामनगर ब्रेकिंग: बड़े भाई ने धमकाए छोटा भाई व मां, बहू ने दर्ज कराया केस - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, January 22, 2025

रामनगर ब्रेकिंग: बड़े भाई ने धमकाए छोटा भाई व मां, बहू ने दर्ज कराया केस


रामनगर। पीरूमदारा निवासी एक महिला ने अपने ही जेठ के खिलाफ उसे व उसके पति को गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका जेठ उसकी सास को भी फोन करके गालियां व धमकियां दे रहा है। महिल की श्किायत पर रामगर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पीरूमदारा निवासी देवेंद्र कटारिया की पतनी प्रतीक्षा कटारिया ने तहरीर देते हुए बताया कि संदीप कटारिया उसके पति का बड़ा भाई है। और उसी गांव में रहता है। 

20 जनवरी की शात सात—आठ बजे के लगभग संदीप उनके घर के बाहर आया और  देवेंद्र और उसकी पत्नी के गालियां देने लगा। महिला का कहना है कि संदीप ने देवेंद्र को देखते ही जाना से मारने की धमकियां दीं।

 महिला का आरोप है कि संदीप उसकी सास को भी फोन करके गालियां व धमकियां दे रहा है। महिला ने पुलिस से आग्रह किया कि उसे व उसके परिवार को संदीप कटारिया से बचाया जाए। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।    

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta