रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर काम करने वाली किशोरी के साथ एक युवती और उसके मंगेतर की मदद से एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद गुरुवार को किशोरी के पिता ने युवती समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका परिवार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर कार्य करता है।
उनके साथ में एक अन्य परिवार भी कार्य करता है। आरोप है कि बुधवार की देर रात को उनके साथ पथाई का कार्य करने वाली एक युवती ने उसकी नाबालिक पुत्री को फोन कर एक स्थान पर बुला लिया।
जहां पर पहले से ही युवती, उसका मंगेतर एक अन्य युवक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment