अल्मोड़ा। हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर क्वारब के पास पहाड़ी दरकने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
आज सुबह आठ बजकर 53 मिनट के आसपास पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर सड़क पर आ गया। इससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं।
आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार आज सुबह सड़क पर आए मलबे को हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस रोड के बंद होने से हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर का संपर्क कट जाता है। हालांकि इसके बाद यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर शिफ्ट कर दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment