मुम्बई। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में लगी है। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हुई। साल 1975 में देश में लगे आपातकाल की घटना पर आधारित इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। मगर यह फिल्म दर्शकों को खींच पाने में सफल होती नहीं दिख रही है। पांचवे ही दिन सांसे उखड़ती दिख रही हैं। चलिए जानते हैं आज मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा?
कंगना रनौत की फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ सुस्त शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार को कमाई में कुछ इजाफा हुआ और कलेक्शन रहा 3.6 करोड़ रुपये। फिर रविवार की छुट्टी का फायदा लेते हुए 'इमरजेंसी' ने 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कल फर्स्ट मंडे टेस्ट में इसमें अच्छी-खासी गिरावट दर्ज हुई और कमाई रही 1.05 करोड़ रुपये।
'इमरजेंसी' की आज पांचवे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इस फिल्म ने आज 81 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का नेट कलेक्शन 12.21 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'इमरजेंसी' का बजट करीब 60 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से पांचवे दिन तक फिल्म का यह कलेक्शन संतुष्टिजनक नहीं है।
कंगना रनौत की सिनेमाघर में रिलीज हुई पिछली फिल्म 'तेजस' से 'इमरजेंसी' की तुलना करें तो स्थिति बेहतर है। फिल्म 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 1.3, तीसरे दिन 1.2 और चौथे व पांचवे दिन 45 लाख रुपये का कलेक्शन ही किया था। इस लिहाज से देखें तो 'इमरजेंसी' कहीं बेहतर स्थिति में है। पांच दिनों में 'इमरजेंसी' का कलेक्शन 'तेजस' के पांच दिनों के कलेक्शन से दोगुने से ज्यादा है।
फिल्म 'इमरजेंसी' को पंजाब में रिलीज नहीं किया जा सका है, वहां इस फिल्म पर बैन है। इसका असर भी फिल्म की कमाई पर पड़ा है। हालांकि, कम बॉक्स ऑफिस कारोबार के बीच भी कंगना के लिए राहत की खबर यह है कि महामारी के बाद पिछले पांच सालों में 'इमरजेंसी' कंगना की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस ओपनर रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया है।
No comments:
Post a Comment